21 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत की महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने एक तरफ जहां अपने खेल से हर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया तो वहीं दूसरी ओर महिला वर्ल्ड कप से वापस भारत आने के बाद मिताली राज के सम्मान में कई प्रोग्राम हो रहे हैं। मिताली राज ने अकेले अपने खेल से महिला क्रिकेट को भारत में पॉपुलर कर दिया है।
PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप
हर तरफ मिताली राज और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की चर्चा हो रही है। ऐसे में हाल ही में मिताली राज केबीसी में भी मेहमान बन कर गई थीं। वहां पर बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन के साथ मिताली राज ने कई ऐसी बातें बताई जिससे हर भारतीय को गर्व होगा। ट्विटर पर इस खिलाड़ी के साथ किया गया ऐसा व्यवहार, लेकिन मिताली ने दिया ऐसा ऐसा जबाव की उस शख्स की निकाल गई क्लास►