Advertisement

आस्ट्रेलिया दौरे पर मिताली राज होंगी टीम की कप्तान

मुंबई, 8 जनवरी | भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज 26 जनवरी से शुरू हो रहे आस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम की कमान संभालेंगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलिया में तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। टीम की

Advertisement
आस्ट्रेलिया दौरे पर मिताली राज होंगी टीम की कप्तान
आस्ट्रेलिया दौरे पर मिताली राज होंगी टीम की कप्तान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 09, 2016 • 11:54 AM

मुंबई, 8 जनवरी | भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज 26 जनवरी से शुरू हो रहे आस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम की कमान संभालेंगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलिया में तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। टीम की हरफनमौला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी को टीम की उप-कप्तान बनाया गया है। भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 26 जनवरी को एडिलेड में होने वाले टी-20 मैच से करेगी। दूसरा टी-20 मैच 29 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम टी-20 मैच 31 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा।

दौरे का पहला वनडे मैच दो फरवरी को कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा वनडे मैच होबार्ट के ब्लंडस्टोन अरेना में पांच और सात फरवरी को खेला जाएगा।

टीम इस प्रकार है :
वनडे टीम : मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी (उप-कप्तान), स्मृति मानधाना, एम.डी. थिरुशकामिनी, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्थी, शिखा पांडे, निरंजना नागाराजन, सुषमा वर्मा, कल्पना आर, एकता विष्ट, राजेश्वरी गायकवाड, पूनम राउत, पूनम यादव, स्नेहा राना

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 09, 2016 • 11:54 AM

टी-20 : मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी (उप-कप्तान), स्मृति मानधाना, एम.डी. थिरुशकामिनी, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्थी, शिखा पांडे, निरंजना नागाराजन, सुषमा वर्मा, एकता विष्ट, राजेश्वरी गायकवाड, पूनम यादव, व्ही.आर वानिथा, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement