Mizoram to have MCG-like cricket stadium very soon, says CM Lal Thanhawla ()
नई दिल्ली, 26 अप्रैल (CRICKETNMORE)| खेल के प्रति विशेष लगाव रखने वाले मिजोरम के मुख्यमंत्री लाल थनहवला ने कहा है कि उनकी योजना प्रदेश में आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की तर्ज पर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने की है।
एमसीजी दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदानों में शामिल है।
लल थनहवला ने आईएएनएस से बातचीत में प्रदेश में क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की योजना के बारे में बताते हुए कहा, "साईरांग में फुटबाल स्टेडियम के पास ही क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होने वाला है। जो एमसीजी के बराबर का स्टेडियम होगा, जिसमें 100,024 दर्शक बैठ सकेंगे।"