Advertisement

MLC 2025: डिफेंडिंग चैंपियन वॉशिंगटन फ्रीडम ने सबसे ज्यादा 15 प्लेयर्स को किया रिटेन, स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड बाहर

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 के लिए 19 फरवरी को होने वाले ड्राफ्ट से पहले सभी छह फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेंशन का ऐलान कर दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन वॉशिंगटन फ्रीडम ने सबसे ज्यादा 15 प्लेयर्स को रिटेन किया है, लेकिन

Advertisement
MLC 2025: डिफेंडिंग चैंपियन वॉशिंगटन फ्रीडम ने सबसे ज्यादा 15 प्लेयर्स को किया रिटेन, स्टीव स्मिथ और
MLC 2025: डिफेंडिंग चैंपियन वॉशिंगटन फ्रीडम ने सबसे ज्यादा 15 प्लेयर्स को किया रिटेन, स्टीव स्मिथ और (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Feb 15, 2025 • 10:13 PM

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 के लिए 19 फरवरी को होने वाले ड्राफ्ट से पहले सभी छह फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेंशन का ऐलान कर दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन वॉशिंगटन फ्रीडम ने सबसे ज्यादा 15 प्लेयर्स को रिटेन किया है, लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि उन्होंने पिछले सीजन के जॉइंट-हाईएस्ट स्कोरर ट्रैविस हेड और टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया। टीम ने सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ियों अकील होसैन और एंड्रू टाई को रिटेन किया है।

Ankit Rana
By Ankit Rana
February 15, 2025 • 10:13 PM

पिछले सीजन की रनर-अप टीम सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने अपने स्टार बॉलर पैट कमिंस, मैट हेनरी और जोश इंग्लिस को रिलीज कर दिया है, लेकिन ओपनिंग जोड़ी फिन एलेन और जेक फ्रेजर-मैकगर्क को बरकरार रखा है।

Trending

सबसे कम रिटेंशन सिएटल ऑर्कास की ओर से देखने को मिला, जिन्होंने सिर्फ 7 प्लेयर्स को ही रिटेन किया और विदेशी खिलाड़ियों में हेनरिक क्लासेन और रयान रिकेल्टन को टीम में बनाए रखा। उन्होंने क्विंटन डी कॉक, माइकल ब्रेसवेल, ओबेड मैककॉय और नांद्रे बर्गर जैसे दिग्गजों को रिलीज कर दिया।

MLC 2025 ड्राफ्ट में जगह न बना पाने वाले बड़े नामों में ट्रैविस हेड, पैट कमिंस, कगिसो रबाडा और डेविड मिलर शामिल हैं।

MLC 2025 में टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी:
LA नाइट राइडर्स:

अली खान, अधित्य गणेश, उन्मुक्त चंद, नितीश कुमार, कॉर्न ड्राई, सैफ बदर, शैडली वान स्कालविक, मैथ्यू ट्रॉम्प, स्पेंसर जॉनसन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन।

MI न्यूयॉर्क:
एहसान अदिल, नोस्थुश केनजिगे, मोनांक पटेल, हीथ रिचर्ड्स, रशिल उगारकर, सनी पटेल, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट।

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स:
कोरी एंडरसन, हसन खान, लियाम प्लंकेट, कार्मी ले रूक्स, ब्रॉडी काउच, करीमा गोर, जुआनॉय ड्रायसडेल, संजय कृष्णमूर्ति, हारिस रऊफ, फिन एलेन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट।

सिएटल ऑर्कास:
हरमीत सिंह, कैमरून गैनन, अली शेख, अयान देसाई, एरॉन जोन्स, हेनरिक क्लासेन, रयान रिकेल्टन।

टेक्सास सुपर किंग्स:
जोशुआ ट्रॉम्प, कैल्विन सैवेज, मिलिंद कुमार, मोहम्मद मोसिन, जिया-उल-हक, साईतेजा मुक्कमल्ला, फाफ डु प्लेसिस, डेवोन कॉनवे, नूर अहमद, मार्कस स्टोइनिस।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वॉशिंगटन फ्रीडम:
आंद्रियस गॉस, मुख्तार अहमद, ओबस पीनार, सौरभ नेत्रवलकर, इयान हॉलैंड, अमिला अपोंसो, जस्टिन डिल, लाहिरू मिलांथा, यासिर मोहम्मद, मार्को जेनसन, ग्लेन मैक्सवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, रचिन रवींद्र, स्टीव स्मिथ, जैक एडवर्ड्स।

Advertisement

Advertisement