Advertisement
Advertisement
Advertisement

लचर खेल दिखाने पर भारतीय टीम को इंग्लैंड के इस दिग्गज ने दे डाली धमकी

राजकोट, 11 नवंबर| भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले मोइन अली ने कहा है कि मेहमान टीम को मैच के तीसरे दिन धैर्य रखने की जरूरत होगी। मोइन ने

Advertisement
लचर खेल दिखाने पर भारतीय टीम को इंग्लैंड के इस दिग्गज ने दे डाली धमकी
लचर खेल दिखाने पर भारतीय टीम को इंग्लैंड के इस दिग्गज ने दे डाली धमकी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 11, 2016 • 12:46 AM

राजकोट, 11 नवंबर| भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले मोइन अली ने कहा है कि मेहमान टीम को मैच के तीसरे दिन धैर्य रखने की जरूरत होगी। मोइन ने 117 रनों की शानदार शतकीय पारी और जोए रूट के साथ चौथे विकेट के लिए 179 रनों की साझेदारी कर टीम को खराब शुरुआत से बाहर निकाला था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 11, 2016 • 12:46 AM

ये भी जरूर पढ़ें- रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

Trending

भारतीय स्पिन गेंदबाजों रविचन्द्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अमित मिश्रा ने मिलकर इंग्लैंड के सिर्फ छह विकेट ही लिए थे। लेकिन अली का मानना है कि पिच स्पिनरों की मदद करेगी।भारत को 2012-2013 के दौरे पर अपनी ऑफ स्पिन से परेशान कर चुके अली ने कहा है कि इंग्लैंड के स्पिनरों को सही जगह गेंद डालने की जरूरत है।

BREAKING: मैदान पर उतरते ही गौतम गंभीर और विजय ने रच दिया इतिहास

दूसरे दिन के बाद अली ने संवाददाताओं से कहा, "वह दिन के अंत में काफी अच्छा खेले। मेरा मानना है कि पिच में स्पिन थी और बीच में गेंद रिवर्स भी हो रही थी इसलिए हमें कल के लिए उम्मीद रखनी चाहिए। धीमी गति की गेंद दूसरी गेंदों से ज्यादा स्पिन ले रही थी।" अली ने कहा, "हमें सही जगह गेंदबाजी करने की जरूरत है और बाकी पिच पर छोड़ देना है। हमें धैर्य बनाए रखने की जरूरत है जिसका जिक्र सकलैन ने भी किया है।"

Advertisement

TAGS
Advertisement