एशेज 2023 का पहला मुकाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला गया था जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर जीत हासिल की। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 28 जून से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन, इससे पहले आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे इंग्लिश टीम के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान टीम की कमजोर कड़ी साबित हुए। लॉर्ड्स में जीत हासिल करने के लिए इंग्लिश टीम के इन तीनों ही खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन करना होगा।
मोईन अली (Moeen Ali)
इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली को खास एशेज 2023 के लिए वापस बुलाया गया था। जी हां, मोईन अली टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे, लेकिन खास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू जमीन पर खेली जानी वाली एशेज सीरीज के लिए उन्होंने टेस्ट रिटायरमेंट से वापसी की। हालांकि वह बल्ले से एजबेस्टन टेस्ट में प्रभावित नहीं कर सके।