Advertisement

ENG vs AUS, Ashes 2023: ये 3 खिलाड़ी इंग्लैंड की बन ना जाएं कमजोरी, पहले टेस्ट में बेहद खराब रहा प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन टेस्ट जीतकर एशेज 2023 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 28 जून से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 22, 2023 • 17:46 PM
ENG vs AUS, Ashes 2023: ये 3 खिलाड़ी इंग्लैंड की बन ना जाएं कमजोरी, पहले टेस्ट में बेहद खराब रहा प्र
ENG vs AUS, Ashes 2023: ये 3 खिलाड़ी इंग्लैंड की बन ना जाएं कमजोरी, पहले टेस्ट में बेहद खराब रहा प्र (Image Source: Google)
Advertisement

एशेज 2023 का पहला मुकाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला गया था जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर जीत हासिल की। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 28 जून से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन, इससे पहले आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे इंग्लिश टीम के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान टीम की कमजोर कड़ी साबित हुए। लॉर्ड्स में जीत हासिल करने के लिए इंग्लिश टीम के इन तीनों ही खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन करना होगा।

मोईन अली (Moeen Ali)

Trending


इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली को खास एशेज 2023 के लिए वापस बुलाया गया था। जी हां, मोईन अली टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे, लेकिन खास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू जमीन पर खेली जानी वाली एशेज सीरीज के लिए उन्होंने टेस्ट रिटायरमेंट से वापसी की। हालांकि वह बल्ले से एजबेस्टन टेस्ट में प्रभावित नहीं कर सके।

मोईन अली ने यहां पहली इनिंग में 17 गेंदों पर 18 रन, वहीं दूसरी इनिंग में 31 गेंदों पर महज 19 रन बनाए। इंग्लिश टीम को मोईन अली से काफी ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन वह एजबेस्टन में खरा नहीं उतर सके। बता दें कि इस दौरान उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे। हालांकि अब लॉर्ड्स में इंग्लिश टीम मोईन से बेहतर बल्लेबाज़ी की उम्मीद करेगी।

बेन डकेट (Ben Duckett)

इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट भी एजबेस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के सामने सिर्फ संघर्ष करते नज़र आए। हाल ही में बेन डकेट ने आयरलैंड के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा था, लेकिन एजबेस्टन में वह पहली इनिंग में 10 गेंदों पर 12 रन और दूसरी इनिंग में 28 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए।

इस इंग्लिश बल्लेबाज़ ने अब तक इंग्लैंड के लिए 11 मैचों में 43.73 की औसत से कुल 831 रन बनाए हैं, ऐसे में कप्तान बेन स्टोक्स यह चाहेंगे कि बेन डकेट लॉर्ड्स टेस्ट में टीम की कमजोरी नहीं बल्कि ताकत बनकर सामने आए।

जेम्स एंडरसन (James Anderson)

इंग्लिश टीम के स्टार गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। जी हां, हमेशा से इंग्लिश टीम की ताकत रहे 40 वर्षीय जेम्स एंडरसन एजबेस्टन टेस्ट में टीम की कमजोर कड़ी साबित हुए। इस मुकाबले में एंडरसन ने पहली इनिंग में महज एक विकेट हासिल किया, वहीं दूसरी इनिंग में वह एक विकेट भी हासिल नहीं कर सके। 

Also Read: Live Scorecard

इस मैच में उन्होंने कुल मिलाकर 38 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 109 रन लुटाए। ऐसे में अब खुद यह दिग्गज गेंदबाज़ लॉर्ड्स टेस्ट में दमदार वापसी करना चाहेगा।


Cricket Scorecard

Advertisement