IPL 2022: मोईन अली ने जड़ा Danger छक्का, गेंद से चोटिल होने से बाल-बाल बचे स्कोरर, देखें Video
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज मोईन अली (Moeen Ali) ने शनिवार (9 अप्रैल) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 35 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी...
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज मोईन अली (Moeen Ali) ने शनिवार (9 अप्रैल) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 35 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के निकले। उनका एक छक्का स्कोरर को लगने से बच गया।
मोईऩ ने एडेन मार्करम द्वारा डाले गए 15वें ओवर की चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से 86 मीटर लंबा छक्का जड़ा। गेंद सीधा स्कोरबोर्ड पर जाकर लगी, जिससे उसके आगे खड़े स्कोरर डर गए। थोड़े से अंतर गेंद उन्हें लगने से बच गई।
Trending
Moeen Ali #IPL2022 #CSKvSRh pic.twitter.com/ub2lODADjW
— Big Cric Fan (@cric_big_fan) April 9, 2022
हालांकि इसकी अगली ही गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में लॉन्ग ऑन एरिया में ही राहुल त्रिपाठी को कैच दे बैठे और अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
मोईऩ जब बल्लेबाजी करने आए तो चेन्नई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 36 रन था। इसके बाद मोईऩ ने अंबाती रायडू के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े।
इस मुकाबले की बात करें दो हैदराबाद ने चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ने चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद ने 17.4 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।