भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) गजब की फॉर्म में हैं। बीते बुधवार 17 जनवरी को अफगानिस्तान (IND vs AFG 3rd T20) के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी रिंकू का बल्ला जमकर गरजा। बेंगलुरु में रिंकू ने 39 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्के ठोककर 69 रनों की तूफानी पारी खेली। ऐसे में अब रिंकू की हर जगह तारीफ हो रही है और पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी ने तो रिंकू को अगला युवराज सिंह (Yuvraj Singh) तक कह दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर रिंकू सिंह से काफी प्रभावित हुए हैं। भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान रिंकू की ताबड़तोड़ पारी देखकर मोहम्मद आमिर खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं सके। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट से एक ट्वीट किया। आमिर ने लिखा, 'रिंकू सिंह भारत का अगला युवराज सिंह हो सकता है। कोई विचार?'
rinku singh can be next yuvraj singh for india any thoughts ?#india vs Afghanistan
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) January 17, 2024
युवराज भी हैं रिंकू के फैन