पाकिस्तानी खिलाड़ी भी हुआ विराट का दीवाना, किया ऐसा ट्वीट के जल-भुन गए बाबर फैंस
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली की तारीफ में एक खास मैसेज शेयर किया है। आमिर विराट का शतक देखकर उनके फैन बन चुके हैं।
विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बीती शाम तूफानी शतकीय पारी खेली। विराट ने आरसीबी के लिए 63 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्के लगाकर कुल 100 रन बनाए जिसके दम पर बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। विराट के शानदार शतक के बाद अब हर कोई उनकी खूब तारीफ कर रहा है।
पाकिस्तान से भी विराट की तारीफों में पुल बांधें गए हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने विराट का शतक देखकर सोशल मीडिया पर एक ऐसा ट्वीट किया जिसे देखकर विराट फैंस तो काफी खुश हुए, लेकिन दूसरी तरफ अब बाबर आजम के फैंस आमिर पर काफी भड़क चुके हैं।
Trending
what a inning by one and only the real king @imVkohli take a bow. pic.twitter.com/3wOA8hj0Ki
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) May 18, 2023
दरअसल, मोहम्मद आमिर ने विराट की तारीफ में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक खास मैसेज साझा करके लिखा, 'एकमात्र असली किंग विराट कोहली ने क्या जबरदस्त पारी खेली है। उनको नमन है।' मोहम्मद आमिर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसके बाद अब पाकिस्तानी फैंस खासतौर पर बाबर आजम के फैंस आमिर को ट्रोल कर रहे हैं। इस ट्वीट पर फैंस ने काफी सारे रिएक्शन दिये हैं।
But u did not tweet when Babar Azam scored a hundred for Pakistan against NZ in Pindi, that Hypocrisy ?
— Sultan Khan (@MainHoonSultan7) May 18, 2023
Sharam ker loa thori sii tumhary apny player ki 3 intl t20I hundreds hen laikin kubhi uss k liyay tweet kiya?
— GOAT BABAR AZAM (@Babarazam56_FC) May 18, 2023
Whenever Babar Azam score hundreds or play a match winning knock tab Kahan sorahe hotay ho ap?
— Shaharyar Ejaz (@SharyOfficial) May 18, 2023
Also Read: IPL T20 Points Table
बता दें कि इस साल आईपीएल 2023 में विराट शानदार फॉर्म में नज़र आए हैं। कोहली ने आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया है। कोहली सीजन में अब तक 13 मैचों में 44.83 की औसत और 135.86 की स्ट्राइक रेट से 538 रन बनाए हैं। वह सीजन में अब तक 1 शतक और 6 अर्धशतक ठोक चुके हैं। विराट के अलावा फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में आरसीबी फैंस को उम्मीद है कि इस साल अब आरसीबी की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के अलावा ट्रॉफी भी अपने नाम करेगी।