विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते रविवार (5 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के मुकाबले में शानदार 101 रनों शतकीय पारी खेली। यह कोहली का 49वां शतक था जिस वजह से विराट फैंस काफी खुश हैं। सभी कोहली की खूब तारीफ कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच बॉर्डर की दूसरी तरफ से पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने विराट को एक सेल्फिश खिलाड़ी बताया है। हफीज का मानना है कि इडेन गार्डेंस के मैदान पर कोहली ने सिर्फ अपना शतक पूरा करने के लिए धीमी बल्लेबाजी की जिसके कारण उनकी टीम मैच भी गंवा सकती थी।
मोहम्मद हफीज ने एक पाकिस्तानी शो पर विराट की अप्रोच पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, 'मैंने विराट कोहली की बल्लेबाजी में स्वार्थ की भावना देखी और ऐसा इस विश्व कप में तीसरी बार हुआ है।' उन्होंने कहा, 'विराट ने 97 रन बनाने के बाद अगले तीन रन बनाने के लिए जो अप्रोच दिखाई मैं उसे गलत कर रहा हूं। वो आखिरी ओवर में अपने माइलस्टोन के बारे में सोच थे ना कि टीम को जीत दिलवाने के बारे में।'
Mohammad Hafeez Called Virat Kohli Selfish for trying to take singles for his hundred instead of hitting boundaries. #ViratKohli #CWC23 #INDvSA pic.twitter.com/cULtO3SJuL
— Shaharyar Ejaz (@SharyOfficial) November 6, 2023
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने विराट की इनिंग पर अपना राय रखते हुए उन्हें एक सेल्फिश खिलाड़ी कहा। वह बोले, 'आप अपने देश को रिप्रजेंट कर रहे हो और आपको विपक्षी टीम से मैच जीतना है। वो जो विराट ने आखिरी गेंदों पर सिर्फ सिंगल लिये, उसके कारण उनकी टीम हार सकती थी। विराट आखिरी बॉल पर सिर्फ सिंगल ले रहे थे ताकि उनका शतक पूरा हो सके। मुझे ये पसंद नहीं आया और ये काफी सेल्फिश था।'