PCB पर भड़के मोहम्मद हफीज, बोले- 'हसन अली को जानता हूं, वो एक फाइटर है'
हसन अली को नीदरलैंड्स टूर और एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल नहीं किया गया है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज पीसीबी से निराश हैं। दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नीदरलैंड्स टूर और एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान किया है, जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज़ हसन अली का नाम शामिल नहीं है। हसन अली को टीम से ड्रॉप किया गया है और उनकी जगह युवा गेंदबाज़ नसीम शाह ने ली है ऐसे में अब इस मुद्दे पर मोहम्मद हफीज ने अपनी राय रखी है।
हसन अली को पाकिस्तान की स्क्वाड से ड्रॉप किये जाने के बाद मोहम्मद हफीज ने उन पर बातचीत करते हुए गेंदबाज़ का बचाव किया। उन्होंने कहा, 'हसन अली एक शानदार क्रिकेट हैं। मैं उन्हें उनके शुरुआती दिनों से जानता हूं। वो एक फाइटर है। करियर के ऐसे मोड़ पर जब आप अच्छी फॉर्म में नहीं होते आप मानसिक रूप से थक जाते हो। लेकिन इसके बावजूद आप प्रदर्शन करना चाहते हो। मुझे लगता है कि मैनेजमेंट ने हसन के साथ ठीक नहीं किया। हसन को उन मैचों में खेलना पड़ा जब उन्हें आराम दिया जा सकता था।'
Trending
पूर्व कप्तान ने अपना बयान देते हुए कहा, 'सेलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें हर गेम में शामिल करने का फैसला किया। लेकिन मानसिक तौर पर वह प्रेशर के लिए तैयार नहीं था। उसे वो गेप(आराम) नहीं मिला जो उसे चाहिए था। मुझे लगता है उसे अनावश्क रूप से खिलाया जा रहा था। तो, यह टीम मैनेजमेंट की एक गलती थी और काफी हद तक हसन की भी क्योंकि जब आप यंग होते हो तब आपको गेम के मानसिक पहलू की महत्ता नहीं पता होती।'
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ ने यह भी साफ किया कि हसन अली को टीम से ड्रॉप होना पॉजिटिव रूप में लेना चाहिए। उन्हें कुछ समय अपनी फैमिली के साथ बिताना चाहिए। हफीज को उम्मीद है कि 3-4 हफ्तों का ब्रेक हसन अली को संभलने में मदद करेगा और वह एक बार फिर विकेटों की भूख के साथ मैदान में जल्द उतरेंगे। इस दौरान हफीज ने पीसीबी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह फैसला(आराम देने का) पीसीबी को काफी पहले लेना चाहिए था।
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now