पाकिस्तान क्रिकेट में फिर से हुआ बवाल, वर्ल्ड कप टीम के ऐलान से 24 घंटे पहले मोहम्मद हफीज़ ने दिया इस्तीफा
पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल फिलहाल थमता हुआ नहीं दिख रहा है। वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान होने में 24 घंटे बचे थे लेकिन इससे पहले ही मोहम्मद हफीज ने इस्तीफा दे दिया है।
आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान 22 सितंबर (शुक्रवार) को होना है लेकिन पाकिस्तान की टीम का ऐलान होने से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट में फिर से बवाल होता दिख रहा है। पाकिस्तानी टीम के ऐलान से 24 घंटे पहले पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट तकनीकी समिति से इस्तीफा दे दिया है।
हफीज ने 5 अक्टूबर से भारत में खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप की टीम के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बैठक के ठीक बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की। हफीज के इस्तीफे से साफ है कि उनके और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच कुछ अनबन हुई या बात नहीं बनी जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया। हफीज ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने इस्तीफे की घोषणा की।
Trending
हफीज ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैंने पाकिस्तान क्रिकेट तकनीकी समिति छोड़ने का फैसला किया है। मैंने मानद सदस्य के रूप में कार्य किया। मुझे ये अवसर देने के लिए मैं जका अशरफ एसबी को धन्यवाद देना चाहता हूं। जब भी जका अशरफ को पाकिस्तान क्रिकेट के लिए मेरे ईमानदार सुझावों की जरूरत होगी, मैं हमेशा उपलब्ध हूं। हमेशा की तरह पाकिस्तान क्रिकेट को मेरी शुभकामनाएं। पाकिस्तान जिंदाबाद।''
I decided to leave Pakistan cricket technical committee. I served as honorary member. I would like to thank Zaka Ashraf sb for giving me this opportunity. I m always available whenever Zaka Ashraf sb need my honest suggestions for Pakistan cricket. My best wishes for Pakistan…
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) September 21, 2023
Also Read: Live Score
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर को 2 अगस्त 2023 को पीसीबी क्रिकेट तकनीकी समिति में नियुक्त किया गया था और उन्होंने 51 दिनों के बाद ही इस्तीफा दे दिया। हफीज के इस्तीफे के बाद ट्विटर पर लोगों ने ये अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ बहुत गलत हो रहा है। जबकि कुछ फैंस पाकिस्तान क्रिकेट का फिर से मजाक उड़ा रहे हैं।