BCCI और ICC पर भड़के मोहम्मद हफीज, चेन्नई की पिच को लेकर लगाया गंभीर आरोप
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज का मानना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच के लिए चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में एक खास पिच को बचाकर रखा गया है।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तान फेवरेट में से एक माने जा रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने शुरुआती चार में से दो मुकाबले गंवा दिये। इसी बीच अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने बीसीसीआई और आईसीसी पर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दरअसल, मोहम्मद हफीज का मानना है कि भारत में पाकिस्तान के मैचों के लिए ऐसी पिचों को बचाया जा रहा जिसमें उन्हें विपक्षी टीम के सामने मुश्किलों का सामना करना पड़े। पाकिस्तान और अफगानिस्तान मुकाबले से पहले हफीज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह इस पर बातचीत करते नजर आए हैं।
Trending
"But they plan, and Allah plans. And Allah is the best of planners"pic.twitter.com/4yjxWCQaRy https://t.co/14tj8QxKK8
— Hassan (@HassanAbbasian) October 22, 2023
मोहम्मद हफीज ने कहा, “वो जो पिच भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में इस्तेमाल हुई थी, वो इस मैच (न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान) में भी इस्तेमाल नहीं हुई। वो पिच किसी काम के लिए बचा के रखी है। वो मैच आने वाला है। वो ट्रेक उन्हीं मैचों में नजर आएगी, उससे पहले नहीं। ये जो ट्रेक हैं वो किसी और वजह से हैं और जब पाकिस्तान का मैच होगा तो कुछ तो आपको अंदाजा होगा कि किस पिच पर होगा।'
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबले खेला गया था जो कि एक लो स्कोरिंग मैच था। अकसर चेन्नई में ऐसे ही मुकाबले देखने को मिलते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए मुकाबले के बाद वह ट्रेक इस्तेमाल नहीं किया गया है और दूसरे ट्रेक पर बल्लेबाज़ों को भी अच्छी मदद मिली है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान, इन दोनों ही टीमों के पास एक अच्छा स्पिन अटैक है ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें चेन्नई में कैसी मदद मिलती है।