भले ही बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया हो लेकिन सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में ग्रीन आर्मी की ग्राउंड फील्डिंग सवालों के घेरे में आ गई है। कराची में खेले जा रहे इस आखिरी मैच में वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 207 रन टांग दिए।
इस दौरान पाकिस्तान के बॉलर्स की तो पिटाई हुई लेकिन फील्डर्स ने भी भद्द पिटवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पाकिस्तान की फील्डिंग के दौरान एक ऐसा कैच छूटते हुए देखा गया जिसको शायद हम पहले भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा देख चुके हैं लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर मीम्स का शिकार मोहम्मद हसनैन और इफ्तिखार अहमद बन रहे हैं।
इन दोनों की जोड़ी ने एक आसान सा कैच छोड़ जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक मजेदार मीम फेस्ट शुरू हो चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स में देखा जा सकता है कि ये कैच सईद अजमल और शोएब मलिक द्वारा 2008 में छोड़े गए कैच की ही कॉपी है। ये घटना कैरेबियाई टीम की पारी के 8वें ओवर में घटित हुई।
Hasnain Paying a Tribute to Ajmal's Famous Catch pic.twitter.com/aJHFolGjDm
— Taimoor Zaman (@taimoorze) December 16, 2021