Advertisement

VIDEO : ये पाकिस्तानी प्लेयर्स नहीं सुधरेंगे, सालों बाद फिर रिक्रिएट हुआ अज़मल-मलिक वाला ड्रॉप कैच

भले ही बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया हो लेकिन सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में ग्रीन आर्मी की ग्राउंड फील्डिंग सवालों के घेरे में आ गई है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : ये पाकिस्तानी प्लेयर्स नहीं सुधरेंगे, सालों बाद फिर रिक्रिएट हुआ अज़मल-मलि
Cricket Image for VIDEO : ये पाकिस्तानी प्लेयर्स नहीं सुधरेंगे, सालों बाद फिर रिक्रिएट हुआ अज़मल-मलि (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 16, 2021 • 10:01 PM

भले ही बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया हो लेकिन सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में ग्रीन आर्मी की ग्राउंड फील्डिंग सवालों के घेरे में आ गई है। कराची में खेले जा रहे इस आखिरी मैच में वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 207 रन टांग दिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 16, 2021 • 10:01 PM

इस दौरान पाकिस्तान के बॉलर्स की तो पिटाई हुई लेकिन फील्डर्स ने भी भद्द पिटवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पाकिस्तान की फील्डिंग के दौरान एक ऐसा कैच छूटते हुए देखा गया जिसको शायद हम पहले भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा देख चुके हैं लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर मीम्स का शिकार मोहम्मद हसनैन और इफ्तिखार अहमद बन रहे हैं।

Trending

इन दोनों की जोड़ी ने एक आसान सा कैच छोड़ जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक मजेदार मीम फेस्ट शुरू हो चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स में देखा जा सकता है कि ये कैच सईद अजमल और शोएब मलिक द्वारा 2008 में छोड़े गए कैच की ही कॉपी है। ये घटना कैरेबियाई टीम की पारी के 8वें ओवर में घटित हुई।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

मोहम्मद नवाज के इस ओवर में बल्लेबाज़ ब्रूक्स ने एक बड़ा शॉट लगाया और गेंद काफी देर हवा में रही। गेंद के नीचे हसनैन और इफ्तिखार दोनों ही आ रहे थे लेकिन दोनों ने ही कैच नहीं पकड़ा और जिस फनी अंदाज़ में ये कैच छूटा उसने सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा जिसके चलते मीम्स की बारिश हो गई। 

Advertisement

Advertisement