एरॉन जोन्स और एंड्रीस गौस के तूफानी अर्धशतकों के दम पर अमेरिका ने रविवार (2 जून) को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में कनाडा को 7 विकेट से हरा दिया। कनाडा के 194 रन के जवाब में अमेरिका ने 17.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर जीत हासिल की। ये टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है।
इस मैच में अमेरिका के लिए आरोन जोन्स ने 40 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए। उन्होंने 10 छक्के और 4 चौके लगाए और उनके रन 235 के स्ट्राइक रेट से आए। जोन्स की ये पारी देखकर भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी इस खिलाड़ी की तारीफ की। उन्हें लगता है कि जोन्स की मौजूदगी को देखते हुए अब अन्य टीमें अमेरिका से डरेंगी। बचे हुए मैचों में यूएसए का सामना भारत, पाकिस्तान और आयरलैंड से होना है।
मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए कहा, "वो दो विकेट खो चुके थे, लेकिन जोन्स के पास दूसरे ही प्लान्स थे। उन्होंने कनाडा के खिलाफ जमकर रन बनाए। आप आमतौर पर एक पारी में 10 छक्के नहीं देखते हैं। अपनी अविश्वसनीय बल्लेबाजी से मेजबान टीम किसी भी टीम को परेशान कर सकती है। अब उनके प्रतिद्वंद्वी उनसे डरेंगे।"