Advertisement
Advertisement
Advertisement

'बाकी टीमों को यूएसए से डर लग रहा होगा', क्या मोहम्मद कैफ की बात में है दम?

टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में यूएसए ने कनाडा को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। यूएसए की इस जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक बड़ा बयान दिया है।

Advertisement
'बाकी टीमों को यूएसए से डर लग रहा होगा', क्या मोहम्मद कैफ की बात में है दम?
'बाकी टीमों को यूएसए से डर लग रहा होगा', क्या मोहम्मद कैफ की बात में है दम? (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 03, 2024 • 11:01 AM

एरॉन जोन्स और एंड्रीस गौस के तूफानी अर्धशतकों के दम पर अमेरिका ने रविवार (2 जून) को  डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में कनाडा को 7 विकेट से हरा दिया। कनाडा के 194 रन के जवाब में अमेरिका ने 17.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर जीत हासिल की। ये टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 03, 2024 • 11:01 AM

इस मैच में अमेरिका के लिए आरोन जोन्स ने 40 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए। उन्होंने 10 छक्के और 4 चौके लगाए और उनके रन 235 के स्ट्राइक रेट से आए। जोन्स की ये पारी देखकर भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी इस खिलाड़ी की तारीफ की। उन्हें लगता है कि जोन्स की मौजूदगी को देखते हुए अब अन्य टीमें अमेरिका से डरेंगी। बचे हुए मैचों में यूएसए का सामना भारत, पाकिस्तान और आयरलैंड से होना है।

Trending

मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए कहा, "वो दो विकेट खो चुके थे, लेकिन जोन्स के पास दूसरे ही प्लान्स थे। उन्होंने कनाडा के खिलाफ जमकर रन बनाए। आप आमतौर पर एक पारी में 10 छक्के नहीं देखते हैं। अपनी अविश्वसनीय बल्लेबाजी से मेजबान टीम किसी भी टीम को परेशान कर सकती है। अब उनके प्रतिद्वंद्वी उनसे डरेंगे।"

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो अमेरिका के रन चेज़ से पहले कनाडा ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। कनाडा के लिए नवनीत धालीवाल ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। इसके अलावा निकोलस कीर्टन ने 51 रन औऱ श्रेयस मूवा ने नाबाद 32 रन की तूफानी पारी खेली।अमेरिका के लिए अली खान, कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह ने 1-1 विकेट हासिल किया। बता दें कि दोनों टीमें पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही हैं।

Advertisement

Advertisement