'इंग्लैंड शिफ्ट हो जा जाकर', दीप्ति शर्मा विवाद में मोहम्मद कैफ बोले अंग्रेजों की बोली; इंडियन फैंस ने लगाई क्लास
दीप्ति शर्मा द्वारा किए गए मांकडिंग रनआउट को लेकर अलग-अलग क्रिकेट पंडित अलग राय दे रहे हैं लेकिन इसी बीच मोहम्मद कैफ ने अंग्रेजों की बोली बोलने की कोशिश की जिसके चलते उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लिश बल्लेबाज़ चार्ली डीन को मांकडिंग के तरीके से रन आउट करके जिस विवाद को हवा दी है वो फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है। अलग-अलग क्रिकेट पंडित इस पूरे घटनाक्रम पर अलग राय दे रहे हैं। अब मोहम्मद कैफ ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है लेकिन उन्होंने अपने बयान में अंग्रेज़ों का साथ देने की कोशिश की जिसके बाद फैंस उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं।
मोहम्मद कैफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'हर बल्लेबाज अपनी शुरुआत का समय तब करता है जब वो नॉन-स्ट्राइकर छोर पर होते हैं। वर्षों खेलने के बाद उन्हें मानसिक रूप से प्रोग्राम किया जाता है क्योंकि जब गेंद को बॉलर द्वारा रिलीज़ किया जाता है तो वो स्ट्राइकर पर ध्यान केंद्रित कर रहे होते हैं। यदि कोई गेंदबाज गेंद को रिलीज़ नहीं करता है तो ये बल्लेबाज के लिए अनुचित है।'
Trending
Every batter times his/her start when they are at non-striker end. After years of playing they are mentally programmed when the ball will be released as they are focusing on striker. If a bowler doesn't release the ball it's unfair on batter.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 25, 2022
कैफ का बयान तो अंग्रेजों के साथ था लेकिन बाकी कई पूर्व क्रिकेटर्स ने दीप्ति शर्मा का साथ दिया। इसमें वीरेंद्र सहवाग, वसीम जाफर, अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल था। यही कारण था कि फैंस कैफ के खिलाफ काफी भड़क उठे और उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। कुछ फैंस ने कहा कैफ को कमेंट्री टीम से ही निकाल देना चाहिए। वहीं, एक फैन ने कहा कि उन्हें इंग्लैंड जाकर ही बस जाना चाहिए।
Also Read: Live Cricket Scorecard
आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से कैफ पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
shut up and time the run after ball is released https://t.co/XaUqK3301s
— Ashwin (@ashwindevv) September 25, 2022
London mein bas ja
— Abhishek Kumar (@Abhishe37428655) September 25, 2022
Pura match toh dekh leta. Fir tweet karta. Dean tried to take starts on several occasions. And Deepti spotted it. Simple.
— Harshal (@harshalgite11) September 25, 2022
Surprised to see such stupid comment from one of my favorites. Probably he was mentally programmed incorrectly & hence his career was shortened wasting his talent. Cricket laws by @HomeOfCricket are not for dustbin.
— (@atuldolasj) September 25, 2022
Continue coaching with updated program.#mankading #ENGvsIND https://t.co/PBmDbmbyrj