Mohammad Nabi Record: एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। श्रीलंका के खिलाफ अबू धाबी में खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए। 40 साल की उम्र में भी नबी का बल्ला उसी दमखम से रन बरसा रहा है, और उन्होंने आख़िरी ओवर में धुआंधार अंदाज दिखाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने गुरुवार (18 सितंबर) को अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। नबी इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ अबू धाबी में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के मैच में इस मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए सिर्फ 3 रन की जरूरत थी, जो उन्होंने 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर पूरा कर लिया।
40 वर्षीय नबी ने अब तक 315 मैचों में 6000 रन बना लिए हैं। उन्होंने 3 टेस्ट में 33, वहीं 173 वनडे में 3667 और 139 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 2300 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि वह अफगानिस्तान के टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जबकि वनडे में वह दूसरे नंबर पर आते हैं।