मोहम्मद रिजवान-शोएब मलिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में खेलेंगे या नहीं, PCB ने दिया अपडेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार (11 नवंबर) को दुबई में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और ऑलराउंडर शोएब...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार (11 नवंबर) को दुबई में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और ऑलराउंडर शोएब मलिक को इस मुकाबले में खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है।
मलिक और रिजवान दोनों फ्लू के कारण सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर अभ्यास के लिए नहीं आए थे। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों खिलाड़ी इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। दोनों का कोविड-19 का टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
Trending
बता दें कि रिजवान ने सुपर 12 राउंड में खेले गए पांच मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी की थी और कुल 214 रन बनाए थे। मलिक ने इस टूर्नामेंट के दौरान अलग-अलग चरणों में अपनी क्लास दिखाई है और मध्यक्रम में महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ 18 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, इस वर्ल्ड कप में केएल राहुल के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज।
The PCB medical panel has declared wicketkeeper-batsman Mohammad Rizwan and all-rounder Shoaib Malik fit to play in today's Semi-Final against Australia#T20WorldCup #PAKvAUS
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) November 11, 2021
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 23 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 13 मैच और ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। वहीं अगर टी-20 वर्ल्ड कप की बात की जाए तो दोनों की छह बार टक्कर हुई है, जिसमें दोनों ही तीन-तीन मुकाबले जीती हैं।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
न्यूजीलैंड की टीम पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है।