पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने खेल से सभी को प्रभावित किया और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। पाकिस्तान के लिए इस वर्ल्ड कप में ओपनर मोहम्मद रिजवान ने सभी को प्रभावित किया। सेमीफाइनल में 67 रन की पारी खेलने से एक दिन पहले तक मोहम्मद रिजवान आईसीयू में थे।
मोहम्मद रिजवान ने अपनी बीमारी की गंभीरता के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि अगर वो अस्पताल जाने में 20 मिनट और लेट हो जाते तो उनकी दोनों श्वास नलियां (सांस नलिकाएं) फट जातीं।
मोहम्मद रिजवान ने कहा, 'जब मैं वहां पहुंचा तो मेरी सांस बिल्कुल रुकी हुई थी। दोनों श्वास नलियां बंद हो चुकी थीं। हालांकि, शुरू में उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया लेकिन अगले दिन जब मैंने एक नर्स से पूछा कि आखिर मुझे बीमारी क्या है? तो उसने कहा कि अगर आपको अस्पताल पहुंचने में 20 मिनट की और देरी हो जाती तो आपकी दोनों ट्यूब फट जाते। आपको अभी यहां रहना पड़ेगा।'