Advertisement
Advertisement
Advertisement

14 मैच में 8 पचास, रनमशीन रिजवान ने जोस बटलर को पछाड़कर बनाया अनोखा T20I वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा। रिजवान ने  50 गेंदों में नाबाद 78 रन की पारी खेली, जिसमें...

Advertisement
Mohammad Rizwan now has the Most Runs by a Wicket keeper in T20Is Breaks Jos Buttler's Record
Mohammad Rizwan now has the Most Runs by a Wicket keeper in T20Is Breaks Jos Buttler's Record (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 07, 2022 • 11:36 AM

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा। रिजवान ने  50 गेंदों में नाबाद 78 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने सात चौके और दो छक्के जड़े।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 07, 2022 • 11:36 AM

इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही रिजवान बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रिजवान के 2337 रन हो गए हैं, जिसमें से उन्होंने 142 रन स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर बनाए हैं। 

Trending

रिजवान के बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 2195 रन बो गए हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज औऱ कप्तान जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने अब तक बतौर विकेटकीपर 2119 रन बनाए 

बता दें कि रिजवान शानदार फॉर्म में हैं औऱ 2022 में टी-20 इंटनरेशनल में खेली गई 14 पारियों में उन्होंने 8 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं। टी-20 बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में रिजवान पहले नंबर पर काबिज है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस मुकाबले में बांग्लादेश को 21 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने रिजवान के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। 

इसके जवाब में बांग्लादेश 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए यासिर अली ने 21 गेंदों में पांच चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से नाबाद 42 रनों की पारी खेली। इशके अलावा लिटन दास ने 35 पन और अफीफ हुसैन ने 25 रन बनाए।

Also Read: Live Cricket Scorecard

पाकिस्तान के लिए वसीम जूनियर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद नवाज के 2 विकेट, शाहनवाज दहानी, हारिस रऊफ औऱ शादाब खान ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
 

Advertisement

Advertisement