Mohammad Rizwan now has the Most Runs by a Wicket keeper in T20Is Breaks Jos Buttler's Record (Image Source: Google)
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा। रिजवान ने 50 गेंदों में नाबाद 78 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने सात चौके और दो छक्के जड़े।
इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही रिजवान बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रिजवान के 2337 रन हो गए हैं, जिसमें से उन्होंने 142 रन स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर बनाए हैं।
रिजवान के बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 2195 रन बो गए हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज औऱ कप्तान जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने अब तक बतौर विकेटकीपर 2119 रन बनाए