वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच जमैका के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों खासतौर से शाहीन अफरीदी के सामने मेजबान टीम के बल्लेबाज बेबस नजर आए। वहीं मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ था। शाहीन अफरीदी को वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जेडेन सील्स को स्लेज करते हुए देखा गया।
19 साल के जेडेन सील्स वेस्टइंडीज के लिए नबंर 11 पर बल्लेबाजी करने आए थे जब उनके साथ शाहीन अफरीदी ने ऐसी हरकत की। वहीं शाहीन अफरीदी को ऐसा करता देखकर पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को विकेट के पीछे से कहते सुना गया, '19 साल का है वो उसे स्लेज मत करो।'
वहीं अगर टेस्ट मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए पांचवे दिन 280 रनों की दरकार है। वहीं पाकिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए 9 विकेट की जरूरत है। फिलहाल क्रेग ब्राथवेट 17 और अल्जारी जोसेफ 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
Rizwan : Don't Sledge him
— Mustafa Abid (@m_mustafa146) August 23, 2021
Babar: Haye haye Mazay#WIvsPAK #PAKvWI #BabarAzam #Cricket pic.twitter.com/Uj44Np3xSD