पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को बीते बुधवार(9 नवंबर) टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में 7 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। इस मैच के बाद अब क्रिकेट फैंस यह चाहते हैं कि फाइनल में पाकिस्तान और भारत(IND vs PAK) का आमना-सामना हो और मेलबर्न के मैदान पर एक हाई-वोल्टेज मैच देखने को मिले। मोहम्मद रिज़वान(Mohammad Rizwan) ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
दरअसल, सिडनी के मैदान पर पाकिस्तान की जीत के बाद इरफान पठान(Irfan Pathan) ने मोहम्मद रिज़वान से सवाल किया। उन्होंने पूछा, 'रिज़वान आप किसके साथ फाइनल मैच खेलना चाहेंगे। इंग्लैंड या इंडिया?' इस सवाल को सुनकर मोहम्मद रिज़वान ने एशेज और भारत पाकिस्तान भिड़ंत का उदाहरण देकर अपना जवाब दिया।
रिज़वान ने कहा, 'मैं समझता हूं कि एक अच्छी टेस्ट सीरीज होती है एशेज सीरीज, लेकिन उससे बढ़कर भी भारत और पाकिस्तान का मैच होता है। तो अगर वह मैच हो जाए तो पूरी दुनिया को मज़ा आ जाएगा। हमे ओर क्या चाहिए।' अपने जवाब से पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने यह साफ कर दिया है कि वह मेलबर्न के मैदान पर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत के साथ मुकाबला खेलने की इच्छा रखते हैं।
Sema win for Pakistan and Shadab khan wants to play Against India in Final #PakvsNz #T20Iworldcup2022 pic.twitter.com/kEyeukubMR
— Thameem (@Thameem_2703) November 9, 2022