Advertisement

'इंडिया या इंग्लैंड' किसके साथ खेलना चाहते हो वर्ल्ड कप फाइनल? मोहम्मद रिज़वान ने दिया जवाब

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान फाइनल में किस टीम के खिलाफ खेलना चाहते हैं, उन्होंने इस बात का जवाब दिया है।

Advertisement
Cricket Image for 'इंडिया या इंग्लैंड' किसके साथ खेलना चाहते हो वर्ल्ड कप फाइनल? मोहम्मद रिज़वान ने
Cricket Image for 'इंडिया या इंग्लैंड' किसके साथ खेलना चाहते हो वर्ल्ड कप फाइनल? मोहम्मद रिज़वान ने (Mohammad Rizwan)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 10, 2022 • 12:10 PM

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को बीते बुधवार(9 नवंबर) टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में 7 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। इस मैच के बाद अब क्रिकेट फैंस यह चाहते हैं कि फाइनल में पाकिस्तान और भारत(IND vs PAK) का आमना-सामना हो और मेलबर्न के मैदान पर एक हाई-वोल्टेज मैच देखने को मिले। मोहम्मद रिज़वान(Mohammad Rizwan) ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 10, 2022 • 12:10 PM

दरअसल, सिडनी के मैदान पर पाकिस्तान की जीत के बाद इरफान पठान(Irfan Pathan) ने मोहम्मद रिज़वान से सवाल किया। उन्होंने पूछा, 'रिज़वान आप किसके साथ फाइनल मैच खेलना चाहेंगे। इंग्लैंड या इंडिया?' इस सवाल को सुनकर मोहम्मद रिज़वान ने एशेज और भारत पाकिस्तान भिड़ंत का उदाहरण देकर अपना जवाब दिया।

Trending

रिज़वान ने कहा, 'मैं समझता हूं कि एक अच्छी टेस्ट सीरीज होती है एशेज सीरीज, लेकिन उससे बढ़कर भी भारत और पाकिस्तान का मैच होता है। तो अगर वह मैच हो जाए तो पूरी दुनिया को मज़ा आ जाएगा। हमे ओर क्या चाहिए।' अपने जवाब से पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने यह साफ कर दिया है कि वह मेलबर्न के मैदान पर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत के साथ मुकाबला खेलने की इच्छा रखते हैं।

Also Read: क्रिकेट के दिलचस्प किस्से

मोहम्मद रिज़वान ही नहीं पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान(Shadab Khan) ने भी सेमीफाइनल में टीम की जीत के बाद बातचीत करते हुए यह साफ किया है कि वह फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड नहीं बल्कि भारत के साथ मैच खेलने की इच्छा रखते हैं। बता दें कि इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के दौरान भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो चुकी है। यह मैच काफी रोमांचक रहा था और भारत ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी।

Advertisement

Advertisement