Cricket Image for Mohammad Siraj Gets Stronger And Better With Australia Tour Said Sunil Gavaskar (Image Source: Google)
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस साल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के बाद से और बेहतर हुए हैं।
गावस्कर ने इसके लिए आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेलते हुए सिराज के प्रदर्शन का हवाला दिया। गावस्कर ने स्पोटर्सस्टार के लिए अपने कॉलम में लिखा, "आस्ट्रेलिया का दौरा करने के बाद से मोहम्मद सिराज और मजबूत तथा बेहतर हुए हैं। वह अपना आखिरी ओवर भी ऐसे फेंकते हैं, जैसे पहला ओवर फेंक रहे हों।"
सिराज ने आईपीएल 2021 में बेंगलोर के लिए छह विकेट लिए थे। लेकिन कोरोना के कारण लीग को स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने इस साल की शुरूआत में भी ऑस्ट्रेलिया में भारत की 2-1 की टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाई थी।