Most Wickets in ODI World Cup: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami 50 Wickets) वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुधवार (15 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शमी ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया।
सबसे तेज 50 विकेट
शमी ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आउट कर वनडे वर्ल्ड कप में अपने 50 विकेट पूरे किए। उन्होंने सिर्फ 17 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है, जो सबसे तेज हैं। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 19 पारियों में 50 विकेट पूरे किए थे।
शमी इस टूर्नामेंट के इतिहास में 50 विकेट लेने वाले भारत के पहले और दुनिया के सातवें गेंदबाज बने हैं।
Mohammed Shami becomes the FASTEST bowler to take 50 World Cup wickets.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 15, 2023
Fastest by innings
17 - MOHAMMED SHAMI
19 - Mitchell Starc
25 - Lasith Malinga
28 - Trent Boult
30 - Glenn McGrath#CWC2023 #INDvNZ pic.twitter.com/Z59MsDEhc6