क्रिकेट से जुड़ी खबरों में खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि उनसे जुड़े विवाद भी सुर्खियां बटोरते हैं। इस बार चर्चा में हैं मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां, जिन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए समाज पर निशाना साधा। खास बात यह रही कि उन्होंने इस बार अपनी नहीं, बल्कि युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा की स्थिति पर अपनी राय रखी।
हसीन जहां ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि समाज हमेशा औरतों को ही गलत ठहराता है, चाहे वे कितनी भी सफाई क्यों न दें। उन्होंने कहा कि क्रिकेट का जबरदस्त क्रेज होने के चलते कुछ लोग क्रिकेटरों की पूर्व पत्नियों को ट्रोल करने का बहाना ढूंढते हैं और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। उनका यह बयान तब आया जब धनश्री वर्मा को चहल से तलाक के बाद सोशल मीडिया पर लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि यह पहली बार नहीं है जब हसीन जहां ने इस तरह की प्रतिक्रिया दी हो। इससे पहले होली के मौके पर वीडियो शेयर करने के कारण भी उन्हें ट्रोल किया गया था, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान न देते हुए अपनी पोस्टिंग जारी रखी। हालांकि, उन्हें सपोर्ट करने वाले भी कई फैंस नजर आए।