Advertisement

इस भारतीय तेज गेंदबाज की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में होगी वापसी, ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी!

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में वापसी हो सकती हैं और उमेश यादव (Umesh Yadav) को बाहर बैठाया जा सकता है

Advertisement
इस भारतीय तेज गेंदबाज की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में होगी वापसी, ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की
इस भारतीय तेज गेंदबाज की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में होगी वापसी, ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 05, 2023 • 02:03 PM

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा और आखिरी मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। 9 मार्च से शुरू होने वाले इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी की वापसी होनी तय मानी जा रही है। । बता दें कि शमी को इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया था। तीसरे टेस्ट में उनकी जगह उमेश यादव खेलते हुए नजर आये थे जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 05, 2023 • 02:03 PM

शमी, जो दोनों टीमों में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने इस सीरीज में 30 से अधिक ओवरों में सात विकेट लिए हैं। मोटेरा की सूखी सतह पर उनकी जरूरत होगी, जो रिवर्स स्विंग के लिए अनुकूल हो सकती हैं। खराब ट्रैक तैयार करने के लिए इंदौर के होल्कर स्टेडियम की आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने पहले ही आलोचना की थी और अभी गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) की जिम्मेदारी है कि वो अच्छी पिच तैयार करें। 

Trending

गुजरात एसोसिएशन के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ''हमें भारतीय टीम मैनेजमेंट से कोई निर्देश नहीं मिला है और हमारे लोकल क्यूरेटर सामान्य ट्रैक तैयार कर रहे हैं जैसा कि हमने पूरे सीजन में किया है। दरअसल, यहां जनवरी में आखिरी रणजी मैच में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 500 प्लस (508) का स्कोर बनाया था और गुजरात ने पारी की हार के बावजूद दोनों पारियों में 200 प्लस का स्कोर बनाया था। इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा।"

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि पिछली बार दो टेस्ट मैच अहमदाबाद में COVID-19 महामारी के दौरान हुए थे। इनमें से डे/नाईट मैच दो दिन के अंदर समाप्त हो गया था। भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीता था। शमी के टीम में आने से मजबूती मिलेगी। वो टीम में आएंगे तो देखना दिलचस्प रहेगा कि मोहम्मद सिराज जोकि वनडे सीरीज का भी हिस्सा है उन्हें आराम दिया जाएगा या उमेश को बाहर रास्ता दिखा जाएगा। भारत इस समय 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से सीरीज में आगे चल रहा है।
 

Advertisement

Advertisement