कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच आज (मंगलवार, 21 मई) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। ये दोनों ही टीमें किसी भी हाल में ये मुकाबला जीतना चाहेगी क्योंकि ऐसा करने वाली टीम को सीधा टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट मिलने वाला है। इसी बीच मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने पसंदीदा चार खिलाड़ियों को चुना है जो कि इस मैच में ट्रंप साबित हो सकते हैं और सबसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
मोहम्मद शमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो केकेआर और एसआरएच के बीच होने वाले मैच को लेकर बातचीत करते नज़र आए। इसी बीच उन्होंने दोनों ही टीमों से ऐसे दो-दो खिलाड़ियों का चुनाव किया जो कि मैच के बेस्ट प्लेयर हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, 'अगर मैं केकेआर और एसआरएच में से दो-दो खिलाड़ियों को चुनता हूं तो मैं केकेआर से सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को चुनूंगा। और अगर एसआरएच की बात आती है तो मैं अभिषेक शर्मा और टी नटराजन को लूंगा। ये 4 मेरे फेवरेट प्लेयर होंगे।'