भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी चोट से उबरने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करने वाले हैं। अपनी वापसी से पहले शमी नेट्स पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले शमी को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा गया था लेकिन अब शमी ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वो बल्लेबाजी कर रहे हैं।
शमी 2023 वर्ल्ड कप में शमी ने शानदार गेंदबाजी की थी जिसके चलते उन्हें प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार भी दिया गया। पिछले सात महीनों से बाहर चल रहे शमी अपनी वापसी को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं। शमी ने अपनी बैटिंग का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है जिसमें वो नेट पर कड़ी मेहनत करते हुए दिख रहे हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शमी स्पिन गेंदों पर जमकर चौके-छक्के लगा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शमी ने कैप्शन में लिखा, 'जब गेंदबाज बल्ला उठाता है, तो अप्रत्याशित की उम्मीद करें।'