Advertisement
Advertisement
Advertisement

World Cup 2023: मोहम्मद शमी VS एडम जाम्पा, फाइनल में कौन बनाएगा महारिकॉर्ड?

Most Wickets in 2023 World Cup: अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम जहां वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हुआ, वहीं 19 नवंबर को भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में ट्रॉफी के लिए टक्कर तो

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 17, 2023 • 09:59 AM
 Mohammed Shami vs Adam Zampa  Who will take the most wickets in the 2023 World Cup
Mohammed Shami vs Adam Zampa  Who will take the most wickets in the 2023 World Cup (Image Source: Google)
Advertisement

Most Wickets in 2023 World Cup: अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम जहां वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हुआ, वहीं 19 नवंबर को भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में ट्रॉफी के लिए टक्कर तो होगी ही, साथ ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) औऱ एडम जाम्पा (Adam Zampa) के बीच टूर्नामेंट का सबसे सफल गेंदबाज बनने की रेस होगी। 

मोहम्मद शमी VS एडम जाम्पा

Trending


मौजूदा वर्ल्ड कप में गेंदबाजी में शमी और जाम्पा दोनों का ही प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन शमी कम मैच खेलकर भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। शमी ने कुल 6 मुकाबले खेले हैं और 5.01 की इकॉनमी से 23 विकेट चटकाए हैं। शमी ने तीन मैच में 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं और एक वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले वह इकलौते क्रिकेटर हैं। 

जाम्पा ने 10 मैच में 5.47 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमफाइनल में जाम्पा अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।
फाइनल में दोनों के पास एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। फिलहाल यह रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज है। स्टार्क ने इंग्लैंड में हुए 2019 वर्ल्ड कप में 27 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बनाया था। स्टार्क को पछाड़ने के लिए शमी को 5 और जाम्पा को 6 विकेट की दरकार है। 

ये रिकॉर्ड्स भी बना सकते हैं शमी औऱ जाम्पा

शमी अगर फाइनल में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में लसिथ मलिंगा (56) और वसीम अकरम (55) को पछाड़कर चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। शमी के नाम वर्ल्ड कप में 17 पारियों में 54 विकेट दर्ज हैं। 

Also Read: Live Score

जाम्पा एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन सकते हैं, इसके लिए उन्हें 2 विकेट की जरूरत है। फिलहाल यह कीर्तिमान मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में 23 विकेट हासिल किए थे। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement