Advertisement
Advertisement
Advertisement

मोहम्मद शमी की पत्नी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, गिरफ्तारी के लिए दायर की याचिका

भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए आने वाले कुछ दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं क्योंकि उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनकी गिरफ्तारी के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 03, 2023 • 10:23 AM
Cricket Image for मोहम्मद शमी की पत्नी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, गिरफ्तारी के लिए दायर की याचिका
Cricket Image for मोहम्मद शमी की पत्नी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, गिरफ्तारी के लिए दायर की याचिका (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए आने वाले दिन मुश्किलों से भरे हो सकते हैं। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे शमी के लिए मुसीबत कोई और नहीं बल्कि एक बार फिर से उनकी पत्नी ही बनने जा रही हैं। शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनकी गिरफ्तारी के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने मार्च, 2023 में स्थानीय अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए शमी के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दी थी जिसके बाद अब हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। हसीन जहां ने अपने वकील दीपक प्रकाश, नचिकेत वाजपेयी और दिव्यांगना मलिक वाजपेयी के जरिए ये याचिका दायर की है। हसीन जहां ने इस याचिका में शमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि शमी उनसे दहेज मांगते थे और क्रिकेट टूर करते हुए होटल के कमरों में वैश्याओं के साथ अवैध संबंध बनाते थे। 

इतना ही नहीं, हसीन जहां ने अपनी याचिका में कहा है कि कानून के तहत किसी भी मशहूर हस्ती के साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। ये भी कहा गया है कि शमी के मामले में चार साल से ये मामला आगे नहीं बढ़ा है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सुप्रीम कोर्ट में भी यही फैसला कायम रहता है या इस केस में शमी के लिए कुछ अलग निकलकर आता है।

Trending


Also Read: IPL T20 Points Table

आपको बता दें कि इस खबर के आने से पहले आईपीएल में जो मुकाबला खेला गया उसमें शमी मैन ऑफ द मैच रहे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए शमी ने पावरप्ले में ही दिल्ली की कमर तोड़ते हुए चार विकेट चटका दिए थे। हालांकि, शमी की टीम खराब बल्लेबाजी के चलते ये मैच हार गई। खैर अच्छी बात ये है कि उनकी टीम गुजरात टाइटंस अभी भी अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है।


Cricket Scorecard

Advertisement