Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मेरा बैग जल्दी से जल्दी हैदराबाद पहुंचा दो', मोहम्मद सिराज ने लगाई Air Vistara से गुहार

बांग्लादेश दौरे पर अक्सर लाइमलाइट में रहने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज एक बार फिर से सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वजह बेहद दिलचस्प है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 28, 2022 • 12:19 PM
Cricket Image for 'मेरा बैग जल्दी से जल्दी हैदराबाद पहुंचा दो', मोहम्मद सिराज ने लगाई Air Vistara से
Cricket Image for 'मेरा बैग जल्दी से जल्दी हैदराबाद पहुंचा दो', मोहम्मद सिराज ने लगाई Air Vistara से (Image Source: Google)
Advertisement

बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी लाइमलाइट में थे। पिछले हफ्ते बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम के 2-0 के वाइटवॉश में सिराज ने अहम भूमिका निभाई थी। पूरे दौरे पर सुर्खियां बटोरने के बाद सिराज एक बार फिर से सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वजह थोड़ी अलग है। ढाका से भारत वापसी सिराज के लिए अच्छी नहीं रही।

दरअसल, हुआ ये कि सिराज ने सोमवार (26 दिसंबर) को ढाका से मुंबई के रास्ते दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। उन्होंने इस दौरान एयर विस्तारा फ्लाइट में अपने तीन बैग चेक इन किए थे, जिनमें से दो तो उन्हें मिल गए लेकिन एक बैग उन्हें नहीं मिला और उनका बैग ना मिलने से सिराज काफी परेशान दिखे और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एयरलाइन से एक अपील की।

Trending


सिराज ने मंगलवार (27 दिसंबर) देर रात एयरलाइन से अपील करते हुए ट्वीट किया, “मैं क्रमशः UK182 और UK951 की उड़ान से 26 तारीख को ढाका से दिल्ली होते हुए मुंबई की यात्रा कर रहा था। मैंने तीन बैग में चेक इन किया था जिसमें से 1 खो गया है। मुझे आश्वासन दिया गया था कि बैग मिल जाएगा और कुछ ही समय में पहुंचा दिया जाएगा, लेकिन अब तक मैंने कुछ भी नहीं सुना है। इसमें मेरी सभी महत्वपूर्ण चीजें थीं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस प्रक्रिया में तेजी लाएं और बैग को हैदराबाद में जल्द से जल्द मेरे पास पहुंचाएं। एयर विस्तारा“

सिराज की इस अपील पर एयरलाइन ने जवाब देते हुए कहा, "नमस्ते मिस्टर सिराज, ये दुर्भाग्यपूर्ण है। कृपया ध्यान दें कि हमारे कर्मचारी आपके सामान का पता लगाने की पूरी कोशिश करेंगे और आपको जल्द से जल्द अपडेट करेंगे। बाकी डीएम के माध्यम से कृपया अपना संपर्क नंबर और बात करने के लिए सुविधाजनक समय जरूर साझा करिए।"

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

एयरलाइन के जवाब के बाद फिलहाल सिराज को उम्मीद है कि उन्हें उनका बैग जल्दी ही मिल जाएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement