Mohammed Siraj Joins Kapil Dev And Vinoo Mankad: पांचवें टेस्ट में जैसे ही मोहम्मद सिराज मैदान पर उतरे, उन्होंने एक खास लिस्ट में जगह बना ली। टेस्ट क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन और जबरदस्त फिटनेस ने उन्हें एक खास क्लब में पहुंचा दिया है। सिराज अब उन चुनिंदा भारतीय गेंदबाज़ों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने फिटनेस ओर प्रदर्शन दोनों दिखाया है। कपिल देव और विनू मांकड़ जैसी दिग्गज लिस्ट में उनकी एंट्री इस बात का सबूत है कि वह अब भारत की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं।
गुरुवार, 31 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मैच में जैसे ही मोहम्मद सिराज मैदान पर उतरे, उन्होंने अपने करियर में एक और बड़ा मुकाम छू लिया। अब वो भारत के सिर्फ तीसरे ऐसे गेंदबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने किसी विदेशी टेस्ट सीरीज़ में तीन बार सभी पांच मैच खेले हों और हर बार 10 या उससे ज़्यादा विकेट चटकाए हों।
इससे पहले यह काम सिर्फ दो महान खिलाड़ी ही कर पाए थे, कपिल देव और विनू मांकड़। सिराज ने सबसे पहले 2021 में इंग्लैंड टूर पर सभी पांच टेस्ट खेले थे, जहां लॉर्ड्स में उनका प्रदर्शन यादगार रहा था। इसके बाद 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने पांच मैचों में 20 विकेट झटके। और अब इंग्लैंड के मौजूदा दौरे में वह फिर से लगातार पांचवां टेस्ट खेल रहे हैं।