भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शनिवार, 4 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम की मैच में वापसी करा दी। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में तीन विकेट चटकाए जिसमें से दो विकेट तो एक ही ओवर में आए।
12वें ओवर की दूसरी गेंद पर सबसे पहले सिराज ने सैम कोंस्टस को स्लिप में आउट करवाया और उसके तीन गेंद बाद, सिराज ने भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा विकेट लिया, उन्होंने खतरनाक ट्रैविस हेड को आउट करके 140 करोड़ भारतीय फैंस को खुश करने का मौका दिया। सिराज की शानदार गेंद पर हेड के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और दूसरी स्लिप में वो कैच आउट हो गए।
सिराज के ये दो विकेट लेने के बाद भारतीय टीम मैच में वापस आ गई और बाद में टीम के बाकी गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर ऑलआउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे ब्यू वेबस्टर ने 105 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 57 गेंदों में 33 रन और सैम कोनस्टास ने 38 गेंदों में 23 रन बनाए। भारत के लिए पहली पारी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट, जसप्रीत बुमराह औऱ नीतीश कुमार रेड्डी ने 2-2 विकेट लिए।
#MohammedSiraj makes two in the over, sending #SamKonstas and #TravisHead to the dugout! #AUSvINDOnStar 5th Test, Day 2 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/720cYxlsnu
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025