साल 2017 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आज देश के सबसे मुख्य गेंदबाज़ों में से एक हैं। 31 वर्षीय सिराज मौजूदा समय में भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs WI Test) खेल रहे हैं जिसके पहले मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाते हुए 7 विकेट झटके। गौरतलब है कि इसी बीच मोहम्मद सिराज ने अपना दिल खोलते हुए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की उस सलाह के बारे में दुनिया को बताया है जिसने उनका करियर बदल के रख दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, मोहम्मद सिराज के करियर के शुरुआती दिनों में जब उन्हें ये अंदाज़ा नहीं था कि उन्हें अपने ट्रोलर्स का कैसे सामना करना है तब महेंद्र सिंह धोनी ही वो सीनियर थे जिन्होंने मोहम्मद सिराज को इनसे निपटने की बड़ी सलाह दी थी। तब थाला ने सिराज को ये बताया था कि उन्हें सिर्फ अपने खेल के बारे में सोचना है और दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं देना।
मोहम्मद सिराज ने धोनी की सलाह को याद करते हुए कहा, "मुझे याद है जब मैं भारतीय टीम में शामिल हुआ था, तो एमएस धोनी ने मुझसे कहा था, 'दूसरों की बातों पर ध्यान मत दो। जब तुम अच्छा प्रदर्शन करोगे, तो पूरी दुनिया तुम्हारे साथ होगी, और जब तुम अच्छा प्रदर्शन नहीं करोगे, तो वे तुम्हें गालियां देंगे।'