VIDEO : 'सिराज पैदा ही कैच छोड़ने के लिए हुआ है', लड्डू कैच छोड़ने के बाद ट्रोल हुए मियां भाई
चाहे वो टी-20 सीरीज हो या फिर वनडे सीरीज, मोहम्मद सिराज हैं कि कैच पकड़ ही नहीं रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भी उन्होंने एक आसान सा कैच छोड़ दिया जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया
लखनऊ में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले के दौरान टीम इंडिया मैदान पर काफी सुस्त दिखी। इस मैच में भारतीय फील्डर्स ने कुल तीन कैच छोड़े और इसी के चलते मेहमान टीम ने बल्ले से खराब शुरुआत करने के बावजूद अच्छी वापसी की और निर्धारित 40 ओवरों में 249 रन बनाए। सीनियर बल्लेबाज डेविड मिलर ने ड्रॉप कैच का पूरा फायदा उठाते हुए महज 63 गेंदों में नाबाद 75 रन की पारी खेली। मिलर को हेनरिक क्लासेन के रूप में एक सक्षम साथी मिला जिन्होंने नाबाद 74 रन बनाए।
हालांकि, क्लासेन को भी मोहम्मद सिराज ने डेथ ओवरों के दौरान एक जीवनदान दिया। क्लासेन ने अवेश खान की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन कनेक्शन अच्छा नहीं था जिसके चलते गेंद बहुत ऊपर चली गई, लेकिन इस शॉट में दूरी नहीं थी और सिराज डीप मिड-विकेट से दौड़े और उनके पास सेटल होने के लिए काफी समय था, लेकिन फिर वो लड़खड़ा गए और आसान से कैच को छोड़ दिया।
Trending
सिराज ने इसके अलावा टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में भी आसान सा कैच छोड़ा था। सिराज को उनकी नादानियों के चलते सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है और फैंस उनको बेरहमी से ट्रोल कर रहे हैं। एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि सिराज पैदा ही कैच छोड़ने के लिए हुए हैं। जबकि एक और फैन ने कहा, ये सिराज को क्या हो गया है इतने कैच क्यों छोड़ रहा है।
— ashish kapoor (@ashishkapoor15) October 6, 2022
Also Read: Live Cricket Scorecard
आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से भारतीय फील्डिंग पर सवाल उठा रहे हैं।
What is wrong with Siraj..? So many drop catches. #INDvSA
— (@roseellenglue) October 6, 2022
These Players are not interested in fielding at all
— (@Hello__dear___) October 6, 2022
Laughing after Catches Drop & Midfield. No commitment no Involvement Nothing #INDvsSA
Siraj was born to drop catches
— Painthmesh! (@iprathmeshs) October 6, 2022