()
करांची/नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष जका अशरफ ने दावा किया है कि उन्होंने तत्कालीन कोच मोहसिन खान से जवाब नहीं मिलने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया के डेव वॉटमोर को 2012 में मुख्य कोच नियुक्त किया था।
गौरतलब है कि पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मोहसिन को एजाज बट की अगुवाई वाले पीसीबी ने सितंबर 2011 में अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया था। उनके कोच रहते टीम ने श्रीलंका, बांग्लादेश और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती। इसके बाद बट की जगह अशरफ पीसीबी अध्यक्ष बने जिन्होने मोहसिन के कार्यकाल को विस्तार देने की बजाय वॉटमोर को कोच बनाया।