Advertisement

'मुझे किसी ने ब्लैकमेल नहीं किया', मोंटी पनेसर ने की फैन की बोलती बंद

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने 6 अगस्त से शुरू होने वाली कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) से नाम वापस ले लिया है। पनेसर ने भविष्य में भारत में काम करने और स्पोर्ट्स मीडिया में अपना...

Advertisement
Cricket Image for 'मुझे किसी ने ब्लैकमेल नहीं किया', मोंटी पनेसर ने की फैन की बोलती बंद
Cricket Image for 'मुझे किसी ने ब्लैकमेल नहीं किया', मोंटी पनेसर ने की फैन की बोलती बंद (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 03, 2021 • 01:27 PM

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने 6 अगस्त से शुरू होने वाली कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) से नाम वापस ले लिया है। पनेसर ने भविष्य में भारत में काम करने और स्पोर्ट्स मीडिया में अपना करियर बनाने की बात ध्यान में रखकर इस लीग में ना खेलने का फैसला किया है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 03, 2021 • 01:27 PM

पनेसर के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनको निशाना बना रहे हैं। एक ट्विटर यूज़र ने पनोसर के वायरल वीडियो को टैग करते हुए ये तक कह दिया कि कश्मीर प्रीमियर लीग में पनेसर इसलिए नहीं खेल रहे हैं क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें ब्लैकमेल किया है। 

Trending

इसके बाद, मोंटी पनेसर पीछे हटने वाले नहीं थे और उन्होंने अपने जवाब से ट्विटर यूज़र की बोलती बंद कर दी। ट्विटर यूज़र को टैग करते हुए पनेसर ने लिखा, 'मुझे किसी ने ब्लैकमेल नहीं किया है। मुझे सिर्फ सलाह दी गई है क्योंकि मैं परिणामों को समझता हूं और यह सिर्फ मेरा फैसला है। इसलिए चुप हो जाओ।'

कश्मीर प्रीमियर लीग में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) शहरों का प्रतिनिधित्व करने वाली पांच टीमें शामिल हैं। इस लीग को दिसंबर 2020 में हरा सिग्नल दिया गया था और अब इसकी शुरुआत 6 अगस्त से 16 अगस्त के बीच पीओके के मुजफ्फराबाद स्टेडियम में होगी।

Advertisement

Advertisement