Morne Morkel puts South Africa on top vs Zimbabwe in one off Test ()
पोर्ट एलिजाबेथ, 27 दिसंबर (CRICKETNMORE)| मोर्ने मोर्केल (20/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जा रहे एकमात्र दिन-रात के टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को बैकफुट पर धकेल दिया है। जिम्बाब्वे की टीम स्टम्प्स तक केवल 30 रन ही बना पाई है और अपने चार विकेट गंवा चुकी है। रेयान बर्ल (15) और केल जार्विस (4) नाबाद हैं।
साउथ अफ्रीका की ओर से पहली पारी में बनाए गए 309 रनों के स्कोर के तहत जिम्बाब्वे अब भी 279 रन पीछे है। कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की भाभी, पंखुड़ी शर्मा
मोर्केल ने जिम्बाब्वे का पहला विकेट पहली ओवर की पहली ही गेंद पर गिराया। हेमिल्टन मसकजदा खाता भी नहीं खोल पाए थे। टीम ने 11 रन ही जोड़े थे कि मोर्केल ने चामु छिबाबा (6) को आउट कर टीम को दूसरा झटका दिया।