एशिया कप 2022 के तीसरे मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए और अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में भी अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को शुरू से ही बैकफुट पर रखा लेकिन मोसद्देक हुसैन की 48 रनों की जुझारू पारी के चलते वो 127 तक पहुंचने में सफल रहे।
हालांकि, हुसैन की किस्मत अगर उन पर मेहरबान ना रही होती तो बांग्लादेश की टीम का 100 का आंकड़ा छूना भी मुश्किल होता। मोसद्देक हुसैन 1 रन पर थे और मोहम्मद नबी की गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन लॉन्ग ऑफ पर खड़े फील्डर ने ऐसी फील्डिंग की जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
इस अफगानी फील्डर ने बाउंड्री पर कैच पकड़ लिया था और अंपायर ने भी सॉफ्ट सिग्नल आउट दे दिया था। अफगानिस्तान के खिलाड़ी जश्न भी शुरू कर चुके थे लेकिन अंपायर ने कैच को थर्ड अंपायर के पास रेफर कर दिया जिसके बाद पता चला कि फील्डर का जूता बाउंड्री रोप को छू गया था जिसके चलते अफगानिस्तान को विकेट तो क्या ही मिलना था बांग्लादेश को छक्का भी मिल गया।
— Bleh (@rishabh2209420) August 30, 2022