Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी- 20 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, किया ऐसा कारनामा जो कोई भारतीय नहीं कर पाया है

8 जनवरी, माउंट मौंगानुई(CRICKETNMORE)। माउंट मॉनगनउई में खेले गए न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीसरे टी- 20 को न्यूजीलैंड ने 27 रन से जीतकर सीरीज 3 मैचों की सीरीज को 3 – 0 से जीतकर शानदार खेल दिखाया। संन्यास के बारे

Advertisement
टी- 20 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, किया ऐसा कारनामा जो कोई भारती
टी- 20 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, किया ऐसा कारनामा जो कोई भारती ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 08, 2017 • 02:20 PM

8 जनवरी, माउंट मौंगानुई(CRICKETNMORE)। माउंट मॉनगनउई में खेले गए न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीसरे टी- 20 को न्यूजीलैंड ने 27 रन से जीतकर सीरीज 3 मैचों की सीरीज को 3 – 0 से जीतकर शानदार खेल दिखाया। संन्यास के बारे में मिस्बाह उल हक जल्द लेगें फैसला

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 08, 2017 • 02:20 PM

आज के मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियम्सन 60 और कोरे एंडरसन नाबाद 94 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड के स्कोर को 20 ओवर में 4 विकेट पर 194 रन पहुंचाने में खास भूमिका निभाई।

Trending

आगे क्लिक करके देखें कोरे एंडरसन ने टी- 20 मे कौन सा अंचंभित करने वाला रिकॉर्ड बनाया।

 

 

Corey Anderson.jpg" style="width: 700px; height: 400px;" />
कोरे एंडरसन: आज के मैच में जहां दूसरी ओर बांग्लादेश की पूरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन ही बना पाई तो वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरे एंडरसन ने मात्र 41 गेंद पर नाबाद 94 रन बनाकर न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई। कोरे एंडरसन को इस धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

अपने शानदार पारी के दौरान कोरे एंडरसन ने 6 छक्के जमाए। ऐसा करते ही कोरे एंडरसन टीम 20 क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक छक्के जमाने वालों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। आगे देखें किस बल्लेबाज ने एक टी- 20 की एक पारी में सर्वाधिक छक्के जमाए हैं।

 


एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया): आपको बता दें कि टी- 20 में एक पारी में सर्वाधिक छक्के जमाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच के नाम हैं।

फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए साल 2013 में 16 छक्के जमाए थे। उस मैच में फिंच ने केवल 63 गेंद पर 156 रन बनाए थे। अपनी पारी मे फिंच ने 11 चौके भी जमाए थे.

आगे क्लिक करें और जानें दूसरे नंबर पर कौन से बल्लेबाज हैं

 


रिचर्ड लेवी: दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के रिचर्ड लेवी हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी- 20 मैच खेलते हुए साल 2012 में 13 छक्के अपनी पारी में जमाए थे.

रिचर्ड लेवी ने अपनी धमाकेदार पारी में केवल 51 गेंद पर 117 रन की नाबाद पारी खेली थी। 13 छक्कों के अलावा रिचर्ड लेवी ने 5 चौके भी जमाए। यहां क्लिक करे 

 


तीसरे नंबर  और चौथे नंबर पर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं। जिन्होंने  साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए एक पारी में 11 छक्के जमाए हैं। इस पारी मे गेल ने केवल 48 गेंद पर 100 रन नाबाद पारी खेली थी. इसके अलावा गेल ने साल 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए एक पारी में 10 छक्के जमाए थे. उस दौरान अपनी पारी में क्रिस गेल ने नाबाद 94 रन की धमाकेदार पारी खेलने में सफल रहे थे. गेल ने मात्र 57 गेंद पर 94 रन ठोके थे।

Advertisement

TAGS
Advertisement