1.7 करोड़ के तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, 12 मैच में ही तोड़ दिया ऋषभ पंत का अनोखा रिकॉर्ड (Image Source: Google)
युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) गुरुवार (12 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए टॉप स्कोरर रहे। तिलक ने 32 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का पांच साल पुराना खास रिकॉर्ड तोड़ दिया।
19 साल के तिलक के इस सीजन 12 मुकाबलों में 368 रन हो गए हैं। वह बतौर टीनएजर एक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था।
पंत ने 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेलते हुए 14 मैच में 366 रन बनाए थे। लिस्ट में तीसरे नंबर पर पृथ्वी शॉ हैं, जिन्होंने 2019 में 16 मैच में 353 रन बनाए थे।