स्मिथ, वेड के शतकों से आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 398 का लक्ष्य, स्टीव स्मिथ का वर्ल्ड रिकॉर्ड (Twitter)
5 अगस्त। स्टीवन स्मिथ (142) और मैथ्यू वेड (110) के शानदार शतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को सात विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य रख दिया।
इंग्लैंड ने इसके जवाब में अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय रोरी बर्न्स सात और जैसन रॉय छह रन पर नाबाद हैं। इंग्लैंड को अभी मैच जीतने के लिए 385 रन और बनाने हैं जबकि उसके पूरे 10 विकेट सुरक्षित हैं।
आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 284 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं, मेजबान इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 374 रन बनाए थे।