रोहित शर्मा ने जड़ा टेस्ट में 11वां अर्धशतक, साथ ही तोड़ दिया ऐसा बड़ा रिकॉर्ड
5 अक्टूबर। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच की पहली पारी में 176 रन की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि भारत की टीम को पहली पारी के आधार पर 106
5 अक्टूबर। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच की पहली पारी में 176 रन की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि भारत की टीम को पहली पारी के आधार पर 106 रनों की बढ़त मिली है।
ऐसे में दूसरी पारी में रोहित शर्मा वनडे और टी-20 के अंदाज की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं। अपनी दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमा दिया है। टेस्ट में रोहित का यह 11वां अर्धशतक है।
Trending
रोहित शर्मा ने अर्धशतक केवल 72 गेंद पर जमाया है जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।
इसके अलावा रोहित शर्मा ने अपने नाम टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड कर लिया है। किसी एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक छक्का जमाने के मामले में रोहित शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
विशाखापट्टनम टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर रोहित शर्मा ने अबतक 9 छक्के जमा लिए हैं। गौरतलब है कि साल 1994 में नवजोत सिंह सिद्धू ने लखनऊ टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ 8 छक्के जमाने में सफलता पाई थी।
Most sixes in a Test match for India
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) October 5, 2019
9 - Rohit Sharma this match
8 - Navjot Singh Sidhu at Lucknow 1994#IndvSA #IndvsSA
Most sixes for India in a
— Deepu Narayanan (@deeputalks) October 5, 2019
Test: Rohit Sharma 9* v SA Vizag 2019/20
ODI: Rohit Sharma 16 v Aus Bengaluru 2013
T20I: Rohit Sharma 10 v SL Indore 2017#INDvSA