राशिद खान ने फिर से किया कमाल, इस बार तोड़ दिया वनडे क्रिकेट में मिचेल स्टॉर्क का रिकॉर्ड
23 मार्च, हरारे (CRICKETNMORE)। हरारे में खेले जा रहे आईसीसी क्वालीफाईग में सुपर सिक्स राउंड के 9वें मैच में अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीम एक दूसरे के सामने हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS इस मैच
23 मार्च, हरारे (CRICKETNMORE)। हरारे में खेले जा रहे आईसीसी क्वालीफाईग में सुपर सिक्स राउंड के 9वें मैच में अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीम एक दूसरे के सामने हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 50 ओवर में आयरलैंड की टीम ने 7 विकेट पर 209 रन बनाए हैं। आयरलैंड के तरफ से पॉल स्टर्लिंग ने 55 रन बनाए तो वहीं केविन ओ ब्रायन ने 41 रन का योगदान दिया। इसके अलावा नियाल ओ ब्रायन ने 36 रन बनाए।
अफगानिस्तान के तरफ से गेंदबाजी में राशिद खान ने एक बार फिर से कमाल किया और 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना लिया है।
राशिद खान शुरूआती 43 वनडे मैचों तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद खान ने अबतक 43 वनडे मैचों में 99 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टॉर्क के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
मिचेल स्टॉर्क ने शुरूआती 43 वनडे मैचों में 87 विकेट चटकाए थे।
Most wickets after 43 ODIs...
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) March 23, 2018
99 - Rashid Khan
87 - Mitchell Starc
83 - Saqlain Mushtaq/Shane Bond
81 - Trent Boult
79 - Mohd Shami#IrevAfg#AfgvIre#CWCQ18