टिम डेविड ने कुछ वक्त पहले CricketNmore के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अपनी पसंदीदा ऑलटाइम टी-20 इलेवन का चुनाव किया था। टिम डेविड ने टीम का चुनाव करते वक्त कहा था, 'बेस्ट टी-20 टीम चुनना मुश्किल है लेकिन, कोई बात नहीं फिर भी मैंने ये टीम चुनी है।'
टिम डेविड ने आगे कहा था, 'मेरी टीम में बतौर ओपनर क्रिस गेल और शेन वॉटसन होंगे। क्रिस गेल के टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन के साथ ही ढेर सारे शतक भी हैं। वहीं शेन वॉटसन भी ओपनिंग करते हुए शतक लगाने का माददा रखते हैं। शेन वॉटसन बहुत ज्यादा ताकतवर और क्लासी प्लेयर हैं। इसके साथ ही वो गेंदबाजी भी कर सकते हैं।'
टिम डेविड ने कहा, 'विराट कोहली और एबी डीविलयर्स मेरी टीम के नंबर-3 और नंबर-4 खिलाड़ी होंगे। दोनों ही क्लासी प्लेयर तो है हीं लेकिन जरूरत पड़ने पर तेजी से रन भी बना सकते हैं। नंबर-5 पर मैं कीरोन पोलार्ड को चुनुंगा। धोनी मेरी टीम के विकेटकीपर होंगे। इसके अलावा में आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो भी मेरी टीम में होंगे। मेरी टीम के स्पिनर राशिद खान, सुनील नारायण होंगे।'
