MS Dhoni with CSK CEO Kasi Viswanath: आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को एमए चिदंबरम स्टेडियम (Chepauk) में खेले गए मैच में 4 विकेट से हराकर उनके प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को चकनाचूर कर दिया। इस जीत के साथ पंजाब की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि चेन्नई की टीम आखिरी पायदान पर है।
टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन से काफी देर तक बात करते देखा गया। चेपॉक में मैच के बाद, धोनी सीईओ के साथ बातचीत करते हुए नजर आए। इस बातचीत का वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। धोनी इस दौरान क्या बात कर रहे थे ये बताना फिलहाल काफी मुश्किल है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Csk ceo clapping to dhoni pic.twitter.com/iiIJJaEobJ
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 30, 2025
टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सुपर किंग्स अपने आखिरी चार लीग मैचों में अब सम्मान के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत लड़खड़ाती रही। टीम ने 48 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। लेकिन फिर सैम करन (88 रन, 47 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के) और डेवाल्ड ब्रेविस (32 रन) ने 78 रनों की साझेदारी की। करन ने अपने IPL करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और चेन्नई को 190 के पार पहुंचाया। 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत सधी हुई रही। प्रियांश आर्य (23 रन) जल्दी आउट हुए, लेकिन प्रभसिमरन सिंह (54 रन, 36 गेंद) और कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय साझेदारी की। प्रभसिमरन के आउट होने के बाद अय्यर ने पारी को संभाले रखा और 41 गेंदों में 72 रन (5 चौके, 4 छक्के) की कप्तानी पारी खेली। अंतिम ओवरों में शशांक सिंह (23 रन) ने अहम योगदान दिया। पंजाब ने 19.4 ओवर में 194/6 बनाकर मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया।