वो कहते हैं ना कि एक खिलाड़ी बढ़ती उम्र के साथ-साथ ढलने लगता है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के मामले में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इस बात का एहसास माही ने एक बार नहीं बल्कि बार-बार कराया है। चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच मुकाबले के दौरान भी इसी चीज़ का नमूना देखने को मिला।
धोनी जिस अंदाज से ग्लेन मैक्सवेल को रनआउट किया उसने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है। सोशल मीडिया पर माही का ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को काफी शेयर भी कर रहे हैं। ये रनआउट आरसीबी की पारी के 9वें ओवर में देखने को मिला जब रविंद्र जडेजा की आखिरी गेंद पर माही की चीते जैसी फुर्ती देखने को मिली।
विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा की गेंद को कवर पर टैप किया और मैक्सवेल को एक रन के लिए भगा दिया। हालांकि, रॉबिन उथप्पा ने भी बढ़ती उम्र को खुद पर हावी नहीं होने दिया और फुर्ती दिखाते हुए जल्दी से गेंद को पकड़ा और उसे माही तक पहुंचा दिया लेकिन इसके बाद धोनी ने जो बिज़ली जैसी तेज़ी दिखाई उसे देखकर ये बिल्कुल भी नहीं लगा कि वो 40 के पार हो गए हैं।
— Maqbool (@im_maqbool) May 4, 2022