रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शनिवार को दुबई में खेले गए आईपीएल के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 37 रनों से हरा दिया। सात मैचों में यह चेन्नई की पांचवीं हार है। बैंगलोर के 169 रनों के जवाब में चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना पाई।
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भी इस मुकाबले में बल्ले से फ्लॉप रहे औऱ 6 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हो गए। भले ही इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
धोनी ने अपनी इस पारी के दौरान एक छक्का भी जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 300 छक्के पूरे कर लिए। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में यह कारनामा करने वाले वह भारत के तीसरे और दुनिया के 22वें खिलाड़ी बन गए हैं।