इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का सीजन शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है, ऐसे में फैंस एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को मैदान पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। हालांकि इसी बीच थाला के आईपीएल रिटायरमेंट से जुड़ा एक बड़ा हिंट मिला है। दरअसल, हाल ही में धोनी एक ऐसी टी-शर्ट पहने नज़र आए जिसमें 'मोर्स कोर्ड' में एक आखिरी बार (One Last Time) लिखा था।
थाला धोनी ये टी-शर्ट तब पहने नज़र आए जब वो आईपीएल 2025 के सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप से जुड़ने चेन्नई पहुंचे। वो एयरपोर्ट पर उतरे थे जहां क्रिकेट फैंस ने धोनी की टी-शर्ट पर छपे मोर्स कोर्ड को नोटिस किया। इसके बाद होना क्या था, धोनी की इस टी-शर्ट में तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस ने ये पता लगा लिया कि मोर्स कोर्ड में थाला की टी-शर्ट पर 'वन लास्ट टाइम' लिखा है।
यही वजह है अब धोनी के आईपीएल रिटायरमेंट की अटकलें काफी तेज हो गई हैं। गौरतलब है कि बीते समय में धोनी को अपने घुटने में हुई परेशानी के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। वो अपने घुटने की इंजरी के कारण पिछले आईपीएल सीजन्स में काफी संघर्ष करते दिखे हैं। यही वजह है, फैंस चिंतित हैं कि धोनी कहीं आईपीएल से भी संन्यास ना ले लें।
'One Last Time'
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 26, 2025
MS Dhoni arrived in Chennai with a message encoded on his t-shirt!#IPL2025 #ChennaiSuperKings #MSDhoni #Cricket pic.twitter.com/TZ11ceBKfe