कप्तानी के इस बड़े रिकॉर्ड में धोनी ने की पोंटिंग की बराबरी
हरारे, 22 जून। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मुकाबले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम की कप्तानी करने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई
हरारे, 22 जून। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मुकाबले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम की कप्तानी करने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली।
आज के मुकाबले को मिलाकर भारत की लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान एमएस धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर के 324वें मैच में कप्तानी की। जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोटिंग की बराबरी कर ली। 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके रिकी पॉटिंग ने 324 इंटरनेशनल मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी की थी। उन्होंने 77 टेस्ट, 229 वन-डे और 17 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था।
Trending
जबकि एमएस धोनी ने अब तक 60 टेस्ट, 194 वन डे और 70 टी-20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। धोनी ने 2014 के अंत में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। आगामी न्यूजीलैंड सीरीज में वह सबसे ज्यादा इटंरनेशनल मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे।
हालांकि इस बेहद अहम मुकाबले में कप्तान धोनी कोई खास कमाल नही दिखा पाए और सिर्फ 9 रन बनाकर तिरिपानो का शिकार बने।